हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
डिगना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
डिगना का हिंदी अर्थ
- हिलना, टलना, खिसकना, हटना, सरकना, जगह छोड़ना, जैसे,— उस भारी पत्थर को कई आदमी उठाने गए पर वह जरा भी न डिगा
- किसी बात पर स्थिर न रहना, प्रतिज्ञा छोड़ना, सँकल्प वा सिद्धांत पर दृढ़ न रहना, बार पर जमा न रहना, विचलित होना, संयो॰ क्रि॰—जाना
- मिट्टी का ठप्पा जिससे कुम्हार अपने कच्चे बर्तन पीटता है; कोंहर-डिगवा