हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
धुंडी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
धुंडी का हिंदी अर्थ
- कपड़े की बनी हुई छोटी गोली जिसे अंगरखे, कुरते आदि का पल्ला बंद करने के लिए टाँकते हैं, कपड़े का गोल बटन, गोपक, कि० प्र०-खोलना, -टॉकना, -लगाना,
- कपड़े, सूत आदि का कोई गोलाकार कुंदना जो शोभा के लिए लगाया जाता है