हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
धुन
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
धुन का हिंदी अर्थ
- काँपने की क्रिया या भाव, कंपन
- आवाज़ या शब्द करना
- किसी काम को निरंतर करते रहने की अनिवार्य प्रवृत्ति , बिनी आगा पीछा सोचे और रुके कोई काम करते रहने की इच्छा , लगन , जैसे,—आज कख उन्हें रुपया पैदा करने की धुन है , क्रि॰ प्र॰—लगना , —समाना , यौ॰— धुन का पक्का = वह जो आरंभ किए हुए काम को विना पूरा किए न छोड़े