हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
धमनी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
धमनी का हिंदी अर्थ
- शरीर के भीतर की वह छोटी या बड़ी नली जिसमें रक्त आदि का संचार होता रहता है
- अन्नवाहिनी हैं, २ जलवाहिनी है और २ मूत्रवाहिनी , मूत्रवस्ति से लगी हुई २ धमनियाँ शुक उत्पन्न करनेवाली और २ प्रवर्तित करने या निकालनेवाली हैं , मोटी आँत सें लगी हुई २ मल को निका- लेती हैं , बाकी ८ धमानियाँ तिरछी जानेवाली धमनियों कौ पसीना देतो हैं
- तिर्यग्गामिनी धमनियाँ हैं , उनकी सहस्त्रों लाखों शाखाएँ होकर आरीर के भीतर जाल की तरह फैली हुई हैं