हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ढालना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
ढालना का हिंदी अर्थ
- पानी या और किसी द्रव पदार्थ को गिराना, उँडेलना, जैसे,—(क) हाथ पर पानी ढाल दो, (ख) घड़े का पानी इस बरतन में ढाल दो, (ग) बोतल की शराब गिलास में ढाल दो, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
- शराब पीना, मद्यपाना करना, मदिरा पीना, जैसे,—आज कल तो खूब ढालते है
- बैचना, बिक्रि करना (दलाल)