Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

दस्तावेज़

  • स्रोत : फ़ारसी
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

दस्तावेज़ का हिंदी अर्थ

  • वह कागज जिसमें दो या कई आदमियों के बीच के वप्यवहार की बात लिखी हो और जिसपर व्यवहार करनेवालों के दस्तखत हों , व्यवहार संबंधी लेख , वह पत्र जिसे लिखकर किसी ने कोई प्रतिज्ञा की हो, किसी प्रकार का ऋण या देना स्वीकार किया हो अथवा द्रव्य संपत्ति आदि का लेनदेन किया हो , जैसे तमस्सुक, रेहननामा, किबाला इत्यादि
  • प्रमाण के रूप में प्रयुक्त होने वाला या सूचना देने वाला, विशेषकर कार्यालय संबंधित सूचना देने वाला लिखित या मुद्रित काग़ज़
  • किसी विषय के संबंध में लिखी हुई सब बातें

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'दस्तावेज़' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।