हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
दस्तावेज़
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
दस्तावेज़ का हिंदी अर्थ
- वह कागज जिसमें दो या कई आदमियों के बीच के वप्यवहार की बात लिखी हो और जिसपर व्यवहार करनेवालों के दस्तखत हों , व्यवहार संबंधी लेख , वह पत्र जिसे लिखकर किसी ने कोई प्रतिज्ञा की हो, किसी प्रकार का ऋण या देना स्वीकार किया हो अथवा द्रव्य संपत्ति आदि का लेनदेन किया हो , जैसे तमस्सुक, रेहननामा, किबाला इत्यादि
- प्रमाण के रूप में प्रयुक्त होने वाला या सूचना देने वाला, विशेषकर कार्यालय संबंधित सूचना देने वाला लिखित या मुद्रित काग़ज़
- किसी विषय के संबंध में लिखी हुई सब बातें