हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
दाहिना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
दाहिना का हिंदी अर्थ
- उस पार्श्व का जिसके अंगों की पेशियों में अधिक बल होता है , उस ओर का जिस ओर के अंग काम करने में अधिक तप्तर होते हैं , 'बायाँ' का उलटा , दक्षिण , अपसव्य , जैसे, दाहिना हाथ, दाहिना पैर, दाहिनी आँख
- उधर पड़नेवाला जिधर दाहिना हाथ हो , जैसे, दाहिनी दिशा
- अनुकूल , प्रसन्न