हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चरयो
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
चरयो का हिंदी अर्थ
- मंगल-सूत्र, सधवा स्त्री के गले का काले मोतियों का हार, तमिल-चरतिरु, चरुथी, पुत्रेष्टि के उपरान्त सधवा को दिया जाने वाला यज्ञ का अवशेष, कुमाऊँ, महाराष्ट्र तथा चेट्टियार लोगों में नवविवाहिता को सुहाग के लिए पहनाया जाने वाला अनिवार्य प्रतीक (सं० सं० उ०-~
- दे-चरेऊ, विवाहित महिलाओं के सुहाग का सूचक, काले दानों का मंगल-सूत्रनुमा गले का आभूषण (सं० सं० उ०)