हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चंडी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
चंडी का हिंदी अर्थ
- दुर्गा का वह रूप जो उन्होंने महिषासुर वध के लिए धारण किया था और जिसकी कथा मार्कंडेय पुराण में लिखी है, दुर्गा, काली
- (लाक्षणिक) बहुत ही उग्र स्वभाव वाली स्त्री
- तेरह अक्षरों का एक वर्णपृत्त जिसमें दो सगण और एक गुरु होता है, जैसे—न नसु सिगरि नर, आयु तु अल्पा, निसि दिन भजत विलासिनी तल्पा, कुबुध कुजन अध ओघन खंडी, भजहु भजहु जनपालिनी चंडी।