हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चाटना
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
चाटना का हिंदी अर्थ
- खाने या स्वाद लेने के लिये किसी वस्तु को जीभ से उठाना, किसी पतली या गाढ़ी चीज को जीभ से पोंछकर मुँह में लेना, जीभ लगाकर खाना, जैसे,—शहद चाटना, अवलेह चाटना, संयो॰ क्रि॰—जाना, —लेना, —डालना
- पोंछकर खा लेना, चट कर जाना, जैसे,—इतना हलुआ था, सब चाट गए
- (प्यार आदि से) किसी वस्तु पर जीभ फेरना, जैसे,— गाय अपने बछड़े को चाट रही है