हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बिचौली
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
बिचौली का हिंदी अर्थ
- वह व्यक्ति जो उत्पा दक से माल खरीदकर और बीच में कुछ नफा खाकर दुकानदारों आदि के हाथ बेचता हो, वह व्यक्ति जो किसी प्रकार का देन चुकानेवालों से वसूल करके मूल अधिकारी या स्वामी को देता हो और इस प्रकार बीच में स्वयं भी कुछ लाभ करता हो, (मिडिल मैन, उक्त दोनों अर्थों में) जैसे-जमींदार, जागीरदार आदि सरकार और किसानों के बीच में रहकर बिचौली का काम करते थे
- स्त्रियों का गले में पहिनने का आभूषण जिसमें गुरियों की कई कतारें एक साथ सटी हुई रहती है