हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बेँदा
- शब्दभेद : संज्ञा
बेँदा का हिंदी अर्थ
- १. माथे पर लगाने का गोल तिलक । टीका । २. माथे पर पहनने का स्त्रियों का एक आभूषण । बंदी । बिंदी । उ॰—नाना विधि शृंगार बनाए, बेंदा दीन्हों भाल ।—सूर (शब्द॰) । ३. माथे पर लगाने की बड़ी गोल टिकली । ५. इस आकार और प्रकार का माथे पर पहनने का एक आभूषण ।