हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बारूद
- स्रोत : तुर्की
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
बारूद का हिंदी अर्थ
- एक प्रकार का चर्ण या बुकनी जो गंधक, शोरे ओर कोयले को एक में पीसकर बनती है और आग पाकर भक से उड़ जाती है , तोप बंदूक इसी से चलती है , दारू
- एक प्रकार का धान
- तोपों या बंदूकों में भर कर चलाया जाने वाला पदार्थ विशेष जो गंधक का शोरा और कोयले के चूर्ण को मिलाकर बनाया जाता है