हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बाहर
- शब्दभेद : क्रिया-विशेषण
बाहर का हिंदी अर्थ
- स्थान, पद, अवस्था या संबध आदि के विचार से किसी निश्चित अथवा कल्पित सीमा (या मर्यादा) से हटकर, अलग या निकला हुआ , भीतर या अंदर का उलटा
- किसी दूसरे स्थान पर , किसी दूसरी जगह , अन्य नगर या गाँव आदि में , जैसे,—(क) आप बाहर से कब लौटेंगे , (ग) उन्हें बाहर जाना या, तो मुझसे मिल तो लेते
- प्रभाव, अधिकार या संबंध आदि से अलग , जैसे,—हम आपसे किसी बात में बाहर नहीं हैं, आप जो कुछ कहेंगे, वही हम करेंगे