हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अन्योक्ति
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
अन्योक्ति का हिंदी अर्थ
- वह कथन जिसका अर्थ साधर्म्य के विचार से कथित वस्तु के अतिरिक्त अन्य वस्तु पर घटाया जाय, अन्यापदेश, जैसे,—केती सोम कला करो, करो सुधा को दाना नहीं चंद्रमणि जो द्रवै, यह तेलिया पखान, यहाँ चंद्रमा और तेलिया पत्थर के बहाने गुणी और अगुणग्राही अथवा सज्जन और दुर्जन की बात कही गई है, रुद्रट आदि दो एक आचार्यों ने इसको अलंकार माना है
- एहन पद्य जे कहल गेल हो अनका विषयमे आ घटए अनका पर