हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अंडा
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
अंडा का हिंदी अर्थ
- बच्चों को दूध न पिलाने वाले जंतुओं के गर्भाशय से उत्पन्न गोल पिंड जिसमें से पीछे से उस जीव के अनुरूप बच्चा बनकर निकलता है, वह गोल वस्तु जिसमें से पक्षी, जलचर, और सरीसूप आदि अंडज जीवों के बच्चे फूटकर निकलते हैं, बैजा
- ) । प्रायः मोटे या बड़े अंडकोशवाले आदमी को लक्ष्य कर यह मुहावरा बना है । अंडे लड़ाना = जुवारियों का एक खेल जिसमें दो आदमी अंडे के सिरे लड़ाते है । जिसका अंड़ा फूट जाता है वह हारा समझा जाता है । अंडे का मलूक = सीधा सादा आदमी । अनुभवहीन व्यक्ति । अंडे का शाहजादा = वह व्यक्ति जो कभी घर से बाहर न निकला हो । वह जिसे कुछ अनुभव न हो । अंडे सेना = (१) पक्षियों का अपने अंडे पर गर्मी पहुँचाने के लिये बैठना । (ख) घर में रहना । बाहर न निकलना । जैसे, क्या घर में पड़े अंडे सेते हो (शब्द॰
- शरीर, देह, पिंड