हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अकाल
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
अकाल का हिंदी अर्थ
- अनुपयुक्त समय , अनवसर , अनियमित समय , ठीक समय से पहले या पीछे का समय
- दुष्काल , दुर्भिक्ष , महँगी , कहत , जैसे—'भारतवर्ष में कई बार अकाल पड़ चुका है'—(शब्द॰) , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- घाटा , अत्यधिक कमी , न्यूनता , जैसे—'यहाँ कपड़ों का अकाल नहीं है , '—(शब्द॰)