हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अघोरी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
अघोरी का हिंदी अर्थ
- अघोर मत का अनुयायी, अघोर पंथ पर चलने वाला साधक जो मद्य मांस के सिवाय मल, मूत्र, शव आदि घिनौनी वस्तुओं को भी खा जाता है और अपना वेश भी भयंकर और घिनौना बनाए रहता है, औघड़, कीनारामी
- घिनौनी वस्तुओं का व्यवहार करनेवाला व्यक्ति, भक्ष्याभक्ष्य का विचार न करने वाला, सर्वभक्षी, घृणित व्यक्ति
- घृणित वस्तुओं का सेवन करने वाला, जो घिनौनी वस्तुओं का व्यवहार करे, घृणित, घिनौना