Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

अगर

  • शब्दभेद : संज्ञा, क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग, अव्यय

अगर का हिंदी अर्थ

  • एक पेड़ जिसकी लकड़ी सुगंधित होती है , ऊद
  • (२) सेर बिकता हैं, पर असली काली काली लकड़ी, जो गोंद अधिक होने के कारण भारी होती है, 'गरकी' कहलाती है और (१६) या (२०) सेर बिकती है , यह पानी में डूब जाती है , लकड़ी का बुरादा धूप, दसांग आदि में पड़ता है , बंबई में जलाने के लिये इसकी अगरबत्ती बहुत बनती है , सिलहट में अगर का इत्र बहुत बनता है , चोवा नाम का सुगंधित लेप इसी से बनता है
  • अक्षर, वर्ण, हर्फ (डिं)

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'अगर' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।