हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अगर
- शब्दभेद : संज्ञा, क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग, अव्यय
अगर का हिंदी अर्थ
- एक पेड़ जिसकी लकड़ी सुगंधित होती है , ऊद
- (२) सेर बिकता हैं, पर असली काली काली लकड़ी, जो गोंद अधिक होने के कारण भारी होती है, 'गरकी' कहलाती है और (१६) या (२०) सेर बिकती है , यह पानी में डूब जाती है , लकड़ी का बुरादा धूप, दसांग आदि में पड़ता है , बंबई में जलाने के लिये इसकी अगरबत्ती बहुत बनती है , सिलहट में अगर का इत्र बहुत बनता है , चोवा नाम का सुगंधित लेप इसी से बनता है
- अक्षर, वर्ण, हर्फ (डिं)