Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

lease

lease का हिंदी अर्थ

  • 'लीस'
  • जरा भर भी, तनिक भी शेष, अवशेष
  • जमीन या दूसरी किसी स्थावर संपत्ति के भोगमात्र का अधिकारपत्र जो किसी को जीवनपर्यत या निश्चित काल के लिये दिया जाय, पट्टा, जैसे,— (क) १९०३ में निजाम ने सदा के लिये अँगरेजी सरकार को बरार का लीस लिख दिया, (ख) यह अपना मकान लीस पर देनेवाला है, क्रि॰ प्र॰—देना, —लेना, —लिखना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'lease' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।