हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
curfew
curfew का हिंदी अर्थ
- विशेष प्रकार की राजकीय निषेधाज्ञा जिसमें घर से बाहर निकलना या किसी विशेष मार्ग या स्थान पर जाना निषिद्ध होता है
- 'करफ्यू'
- घंटा बजना जो निश्चित समय पर सायंकाल संकेत के लिये बजता था, जिसके कारण रोशनी बुझा दी जाती थी और आग को ढक दिया जाता था , रोशनी बुझा देना , रोशनी की ऐसी व्यवस्था जिससे बाहर या ऊपर से प्रकाश का पता न चले