हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
amateur
amateur का हिंदी अर्थ
- वह जो कलाविशेष पर विशेष रुचि और अनुराग के कारण शौकिया तौर से उसका अभ्यास करता है और अपनी कलाभिज्ञता दिखाकर धन उपार्जन नहीं करता, शौकीन, जैसे— (क) ऐमेचर ड्रामटिक क्लब, (ख) 'वह ऐमेचर होने पर भी बड़े बड़े ऐक्टरों के कान काटता है, '
- गैर व्यवसायिक दृष्टि से केवल शौक की ख़ातिर किसी कला का अभ्यास करने वाला; शौकिया कलाकार; वह व्यक्ति जो जीविका के लिए कला का अभ्यास न करता हो
- शौकिया; गैरपेशेवर; अव्यावसायिक (कलाकर्मी), जैसे- अमैच्योर थियेटर