ज़िया मोहीउद्दीन
ज़िया मोहिउद्दीन प्रख्यात पाकिस्तानी अभिनेता हैं जिन्होंने साहित्यिक रचनाओं को पढ़ने की कला को अभूतपूर्व और असाधारण ऊँचाइयाँ दी हैं। उर्दू शायरी और गद्द रचनाओं को पढ़ने के उनके अंदाज़ में एक अनोखी और अद्भुत (अदभुत) शान है जिसे भाषा की गहरी समझ, आवाज़ के माहिराना उतार चढ़ाव और लयात्मकता पैदा करने की क्षमता ने और भी निखार दिया है। उन्होंने सारी दुनिया में अपनी कला के प्रदर्शन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। ज़िया मोहिउद्दीन वर्षों तक पाकिस्तानी और ब्रिटिश सिनेमा और टेलीविज़न से एक अभिनेता, नैरेटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े रहे हैं। उनका जन्म 20 जून, 1933 को फ़ैसलाबाद, पाकिस्तान में हुआ था। ज़िया आज भी पाकिस्तानी मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई टी. वी. प्रोग्रामों को होस्ट करते हैं।