दरबार ताजपोशी
ता. 8 अगस्त। यह मुबारक रस्मे ताजपोशी वैस्टमिस्टर एवी में अदा हुई थी। श्री हुज़ू साहिब उस रोज़ 6 बजे से पहिले उठकर ज़रूरी बातों से फ़ुरसत पा गए थे और फिर स्टार आफ़ इंडिया का चुग़ा जी. सी. आई. का स्टार अपने जामे पर लगाकर ताजपोशी में जाने के लिए तैयार हुए।