Font by Mehr Nastaliq Web

तीर्थ पर उद्धरण

हे राजन्! जिसके हाथ, पैर और मन अपने वश में हों तथा जो विद्वान् तपस्वी और यशस्वी हो, वही तीर्थसेवन का फल पाता है। जो प्रतिग्रह से दूर हो, जो अपने पास जो कुछ है उसी से संतुष्ट रहे और जो अहंकार रहित हो, वही तीर्थं का फल पाता है। जो दंभ आदि दोषों से रहित हो, कर्तृत्व के अहंकार से रहित हो, अल्पाहारी हो और जितेंद्रिय हो, वह सब पापों से मुक्त होकर तीर्थ का फल पाता है। जिसमें क्रोध हो, जो सत्यवादी और दृढ़व्रती हो तथा जो सब प्राणियों के प्रति आत्मभाव रखता हो, वही तीर्थ का फल पाता है।

वेदव्यास

मनुष्य तीर्थयात्रा से जिस फल को पाता है, उसे बहुत दक्षिणा वाले अग्निष्टोम आदि यज्ञों द्वारा यजन करके भी कोई नहीं पा सकता।

वेदव्यास

सबसे उत्तम तीर्थ क्या है? अपना विशुद्ध मन।

आदि शंकराचार्य

तीर्थ-यात्रा पुण्य कार्य है। यह यज्ञों से भी बढ़कर है।

वेदव्यास

जहाँ आप जैसे सत्पुरुष बैठे हुए हैं, वह तीर्थ ही कहा जाएगा।

कालिदास