हमारे लिए अस्तेयादि व्रतों की ओर क़दम उठाने में ज़रूरी क़दम यह है कि अपनी आवश्यकताओं को, और निजी परिग्रह को जितना बने उतना घटाते जाना और उत्पादक-श्रम के लिए तथा अनर्थकारी पदार्थों की योग्य व्यवस्था के लिए, निष्काम भाव से और यज्ञ बुद्धि से नियम-पूर्वक अपने निजी श्रम के रूप में हाथ बँटाना।