Font by Mehr Nastaliq Web

महात्मा गांधी के उद्धरण

धर्म का पालन ज़ोर ज़बरदस्ती से नहीं हो सकता धर्म का पालन करने के लिए मरना होगा। संसार में ऐसा कोई धर्म पैदा नहीं हुआ, जिसमें मरना न पड़ा हो। मरने का रहस्य सीखने के बाद ही धर्म में ताक़त पैदा होती है धर्म के वृक्ष को मरने वाले ही सींचते हैं।