Font by Mehr Nastaliq Web

राजेंद्र माथुर के उद्धरण

भक्त कवियों का सिलसिला भारत के अधिकांश अँचलों में अफ़गान राजाओं के ज़माने में क्यों शुरू हुआ, और वह अकबर के बाद बंद क्यों हो गया? कहा जाता है कि जाति-प्रथा की दम घोंटने वाली जकड़न को भक्त कवियों ने ढीला किया और मुस्लिम उपस्थिति का सामना करने का नुस्ख़ा उन्होंने हिंदू जाति को सिखाया। लेकिन यदि भक्तिमार्ग मुस्लिम आक्रमण के फलस्वरूप जन्मा, तो तमिलनाडु के बारे में क्या कहा जाए, जहाँ छठी और सातवीं शताब्दी में ही भक्ति बहुत लोकप्रिय हो चुकी है? तब तक तो इस्लाम की गंध ने भी भारत को स्पर्श नहीं किया था। यदि मुग़ल साम्राज्य दोआब में जम और पसर नहीं गया होता, तो क्या तुलसी अपनी रामायण नहीं लिखते?