Shriram Varma's Photo'

श्रीराम वर्मा

1935 | मऊ, उत्तर प्रदेश

अज्ञेय द्वारा संपादित ‘चौथा सप्तक’ के कवि।

अज्ञेय द्वारा संपादित ‘चौथा सप्तक’ के कवि।

श्रीराम वर्मा का परिचय

जन्म : 01/07/1935 | मऊ, उत्तर प्रदेश

श्रीराम वर्मा का जन्म 18 जुलाई 1935 को उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के पनतई गाँव में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में उच्च शिक्षा प्राप्त की, फिर कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में कार्य किया। 

‘नई कविता’ पत्रिका द्वारा प्रकाश में लाए गए कवियों में से श्रीराम वर्मा भी एक हैं। नई कविता वैचारिक आंदोलन के शब्द-विषयक चिंतन में उनकी आसक्ति रही थी। अज्ञेय द्वारा उन्हें ‘चौथा सप्तक’ के लिए चुने जाने पर उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ी। इस संग्रह की कविताओं के के लिए उन्हें सौंदर्य प्रेमी, संस्कार-संपन्न, प्रभाववादी कवि कहा गया है। 

ग्रीनविच’, ‘शब्दों की शताब्दी’, ‘काल पात्र’, ‘आत्मकथा’, ‘बूंद की यात्रा’, ‘गली का परिवेश’ उनके प्रमुख काव्य-संग्रह हैं, जबकि कहानियों का संकलन ‘बीच में एक बच्चा’ में हुआ है। ‘संशय की एक रात’ और ‘अभिव्यक्ति का स्वरूप’ उनकी आलोचना-कृतियाँ हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘माध्यम’ और ‘नई कविता’ पत्रिकाओं, ‘अँग्रेज़ी-हिंदी कोश’ और ‘विवेकानंद साहित्य’ संकलन और उत्तर प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादेमी में संपादन सहयोग भी किया। 

संबंधित टैग

Recitation

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए