हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
"से" शब्द से संबंधित परिणाम
से
करण और अपादान कारक का चिह्न, तृतीया और पंचमी की विभक्ति
सेँ
स्वयं, खुद
सेली
छोटा भाला, बरछी
सेरु
बाँधने वाला, जकड़ने वाला
सेंत
कुछ व्यय का न होना, पास का कुछ न लगना, कुछ ख़र्च न होना
सेर
एक मान या तौल जो सोलह छँटाक अस्सी तोले की होती है, मन का चाली— सवाँ भाग, माप-तौल की मीट्रिक प्रणाली लागू होने से पहले एक प्रकार की तौल जो सोलह छटाँक या अस्सी तोले की होती थी
सेंहा
कूआँ खोदने का पेशा करनेवाला मजदूर, कुईरा
सेंथा
देखिए : 'सेँठा', सेंठा
सेंध
चोरी करने के लिए दीवार में किया हुआ बड़ा छेद जिसमें से होकर चोर किसी कमरे या कोठरी में घुसता है, संधि, सुरंग, सेन, नक़ब
सेतु
a bridge