हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
वालरा
- शब्दभेद : संज्ञा
वालरा का हिंदी अर्थ
- विशेष ढंग से की जानेवाली खेती । उ॰— पहाड़ों के ढेलों आदि पर, जहाँ हल नहीं चलाए जा सकते, भील लोग जगह जगह लकड़ियाँ काटकर उनके ढेर लगाते और उनको जला देते हैं, जिसकी राख खाद का काम देती है फिर, वे लोग वहाँ की जमीन को खोदकर उसमें मक्का वगैरह अन्न बोते हैं । ऐसी खेती को वालरा (वल्लर) कहते हैं ।—राज॰ इति॰, पृ॰ १४३४ ।