हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ऊँचा-नीचा
ऊँचा-नीचा का हिंदी अर्थ
- (स्थान) जो बीच-बीच में कहीं कुछ ऊँचा और कहीं कुछ नीचा हो। ऊबड़ खाबड़। असम। महा०-ऊँचे-नीचे पर पड़ना = कुमार्ग आदि में प्रवत्त होना विशेषतः लैंगिक दृष्टि से पतन होना। जैसे-लड़के पर ध्यान रखो; कहीं ऊँचे-नीचे पैर न पड़ जाय।
- (कार्य या व्यवहार) जिसमें कहीं कोई भलाई हो और कहीं कोई बुराई। भले-बुरे, हानि-लाभ आदि से युक्त। जैसे-(क) उन्हें सब ऊँचा-नीचा-समझा देना चाहिए। (ख) सब ऊँचा-नीचा सोच लो, तब पैर आगे बढ़ाओ।