हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उठाना
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
उठाना का हिंदी अर्थ
- नीचि स्थिति से ऊँची स्थिति में करना , जैसे, लेटे हुए प्राणी को बैठाना या बैठे हुए प्राणी को खड़ा करना , किसी वस्तु को ऐसी स्थिति में लाना जिसमें उसका विस्तार पहले की अपेक्षा अधिक ऊँचाई तक पहुँचे , ऊँचा या खड़ा करना , जैसे—(क) दूहने के लिये—गाय को उठाओ , (ख) कुरसी गिर पड़ी है, उसे उठा दो
- नीचे से ऊपर ले जाना , निम्न आधार से उच्च आधार पर पहुँचना , ऊपर ले जाना , जैसे,—(क) कलम गिर पड़ी है, जरा उठा दो , (ख) वह पत्थर को उठाकर ऊपर ले गया
- धारण करना , कुछ काल तक ऊपर लिए रहना , जैसे,—(क) उतना ही लादो जितना उठा सको , (ख) ये कड़ियाँ पत्थर का बोझ नहीं उठा सकतीं