हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उधड़ना
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
उधड़ना का हिंदी अर्थ
- खुलना । उखड़ना । बिखरना, तितर बितर होना । जैसे,—(क) कुछ दिन में इस कपड़े का सूत उधड़ जायगा । (ख) इस पुस्तक के पन्ने पन्ने उधड़ गए ।यौ॰—सिलाई उधड़ना = सिलाई का टाँका टुट जाना या खुल जाना ।२. उचड़ना । पर्त से अलग होना जैसे,—पानी में भीगने से दफ्ती के ऊपर का कागज उधज़ गया ।यौ॰—चमड़ा उधड़ना = शरीर से चमड़े का अलग होना । जैसे,—ऐसी मार मारेंगे कि चमड़ा उधड़ जायगा ।