Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

उधड़ना

  • शब्दभेद : अकर्मक क्रिया

उधड़ना का हिंदी अर्थ

  • खुलना । उखड़ना । बिखरना, तितर बितर होना । जैसे,—(क) कुछ दिन में इस कपड़े का सूत उधड़ जायगा । (ख) इस पुस्तक के पन्ने पन्ने उधड़ गए ।यौ॰—सिलाई उधड़ना = सिलाई का टाँका टुट जाना या खुल जाना ।२. उचड़ना । पर्त से अलग होना जैसे,—पानी में भीगने से दफ्ती के ऊपर का कागज उधज़ गया ।यौ॰—चमड़ा उधड़ना = शरीर से चमड़े का अलग होना । जैसे,—ऐसी मार मारेंगे कि चमड़ा उधड़ जायगा ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'उधड़ना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।