Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

उधार

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

उधार का हिंदी अर्थ

  • कर्ज , ऋण , जैसे,—उसमे मुझसे १०० ) उधार लिए , क्रि॰ प्र॰ —करना , जैसे,—वह १०) बनिए का उधार कर गया है , —खाना = ऋण लेना , ऋण लेकर काम चलाना , —देना , —लेना
  • किसी की मृत्यु के आसरे में रहना , किसी का नाश चाहना , जैसे,—वह बहुत दिनों से तुमपर उधार खाए बैठा है (महापात्र लोग इस आशा पर उधार लेते हैं कि अमुक धनी आदमी मरेगा तो खूब रुपया मिलेगा)
  • मँगनी , किसी एक वस्तु का दूसरे के पास केवल कुछ दिनों के व्यवहार के लिये जाना , जैसे,—हलवाई ने बरतन उधार लाकर दुकान खोली है , क्रि॰ प्र॰—देना , —पर लेना , —लेना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'उधार' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।