हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
टूटना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
टूटना का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु का आघात, दबाव या झटके के द्वारा दो या कई भागों में एकबारगी विभक्त होना, टुकड़े-टुकड़े होना, किसी चीज़ का इस प्रकार खंडित या भग्न होना कि उसके दो या बहुत से टुकड़े हो जाएँ, खंडित होना, भग्न होना
- खंडित होना; टुकड़े होना; भग्न होना
- आघात आदि के कारण किसी चीज का बीच में से इस प्रकार खंडित होना कि उसमें कुछ अवकाश, दरार या लकीर पड़ जाय