हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
थूकना
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
थूकना का हिंदी अर्थ
- मुँह से थूक निकालना या फेकना, संयो॰ क्रि॰—देना
- मुँह में ली हुई वस्तु को गिराना, उगलना, जैसे,—पान थूक दो, संयो॰ क्रि॰—देना
- बुरा कहना, धिक्कारना, निंदा करना, तिरस्कृत करना, जैसे,—इसी चाल पर लोग तुम्हें थूकते हैं