Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

थोपना

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

थोपना का हिंदी अर्थ

  • किसी गीली चीज (जैसे, मिट्टी आदि आदि) की मोटी तह ऊपर से जमाना या रखना, किसी गीली वस्तु का लोंदा यों ही ऊपर डाल देना या जमा देना, पानी में सनी हुई वस्तु के लोंदे को किसी दूसरी वस्तु पर इस प्रकार फैलाकर डालना कि वह उपसपर चिरक जाय, छोपना, जैसे,—घड़े के मुँह पर मिट्टी छोप दो, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
  • तवे पर रोटी बनाने के लिये यों ही बिना गढ़े हुए गीला आटा फैला देना
  • मोटा लेप चढ़ाना, लेव चढ़ाना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'थोपना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।