हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
टेकना
- शब्दभेद : क्रिया, सकर्मक क्रिया
टेकना का हिंदी अर्थ
- खड़े खड़े या बैठे बैठे श्रम से बचने लिये शरीर के बोझ को किसी वस्तु पर थोड़ा बहुत डालना, सहारे के लिये किसी वस्तु को शरीर के साथ भिड़ाना, सहारा लेना, ढासना लेना, आश्रय बनाना, जैसे, दीवार या खंभा टेककर खड़ा होना
- किसी अंग को सहारे आदि के लिये कहीं टिकाना, ठहराना या रखना
- चलने, चढ़ने, उठने बैठने आदि में शरीर का कुछ भार देने के लिये किसी वस्तु पर हाथ रखना या उसको हाथ से पकड़ना, सहारे के लिये थामना, जैसे, चारपाई टेककर उठना बैठना, लाठी टेककर चलना