Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

तवा

तवा का हिंदी अर्थ

  • लोहे की चादर का बना हुआ गोलाकार छोटा टुकड़ा जिस पर रोटी आदि पकाई जाती है। मुहा०-तवा सिर से बाँधना-(क) बड़े-बड़े आघात या प्रहार सहने के लिए तैयार होना। (ख) अपने को खूब दृढ़ और सुरक्षित करना। तवे का हंसना तवे के नीचे जमी हुई कालिख का तपकर लाल हो जाना और चमकने लगना जो घर में लड़ाई-झगड़ा होने का सूचक समझा जाता है। पद-तवे की बूंद = (क) इतना अल्प या कम जो तवे पर पड़ी हुई घी, तेल या पानी की बूंद के समान हो और तुरंत समाप्त हो जाय। (ख) बहुत ही अस्थायी और नश्वर। तवे सा मुंह = तवे के नीचेवाले भाग की तरह काली और कुरूप आकृति।
  • उक्त आकार-प्रकार का लोहे का बहुत बड़ा गोल टुकड़ा।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'तवा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।