हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
तौक़
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
तौक़ का हिंदी अर्थ
- हँसुली के आकार का गले में पहनने का एक प्रकार का गहना , यह पटरी की तरह कुछ चौड़ा होता है और इसके नीचे घुँघरू आदि लगे होते हैं
- इसी आकार की पर तौल में बहुत भारी वृत्ताकर पटरी या मँडरा जिसे अपराधी या पागल के गले में इसलिये पहना देते हैं जिसमें वह अपने स्थान से हिल न सके
- इसी प्रकार का वह प्राकृतिक चिह्न जो पक्षियों आदि के गले में होता है , हँसुली