Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

टटोलना

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

टटोलना का हिंदी अर्थ

  • मालूम करने के लिये उँगलियों से छूना या दबाना, किसी वस्तु के तल की अवस्था अथवा उसकी कड़ाई आदि जानने के लिये उसपर उँगलियाँ फेरना या गड़ाना, गूढ़ संस्पर्श करना, जैसे,—ये आम पके हैं, टटोलकर देख लो, संयो॰ क्रि॰—लेना, —डालना
  • किसी वस्तु को पाने के लिये इधर उधर हाथ फेरना, ढुँढने या पता लगाने के लिये इधर उधर हाथ रखना, जैसे,— (क) अँधेरे में क्या टटोलते हो, रुपया गिरा होगा तो सबेरे मिल जायगा, (ख) वह अंधा टटोलता हुआ अपने घर तक पहुँच जायगा, (ग) घर के कोने टटोल डाले कहीं पुस्तक का पता न लगा, संयो॰ क्रि॰—डालना
  • किसी से कुछ बातचीत करके उसके विचार या आशय का इस प्रकार पता लगाना कि उसे मालूम न हो, बातों में किसी के हृदय के भाव का अंदाज लेना, थाह लेना, थहाना, जैसे,— तुम भी उसे टटोलो कि वह कहाँ तक देने के लिये तैयार है

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'टटोलना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।