हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
तलना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
तलना का हिंदी अर्थ
- कड़कड़ाते हुए घी या तेल में डालकर पकाना, जैसे, पापड़ तलना, घुँघनी तलना, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना, विशेष—भावप्रकाश में 'घी' में भुना हुआ के अर्थ में 'तलित' शब्द आया है, पर वह संस्कृत नहीं जान पड़ता
- अनुशासन
- घी या तेल में तलना