हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
तैयार
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : विशेषण
तैयार का हिंदी अर्थ
- जो काम में आने के लिये बिलकुल उपयुक्त हो गया हो , सब तरह से दुरुस्त या ठीक , लैस , जैसे, कपड़ा (सिलकर) तैयार होना, मकान (बनकर) तैयार होना, फल (पककर) तैयार होना, गाड़ी (जुतकर) तैयार होना, आदि
- उद्यत , तत्पर , मुस्तैद , जैसे—(क) हम तो सबेरे से चलने के लिये तैयार थे, आप ही नहीं आए , (ख) जब देखिए तब आप लड़ने के लिये तैयार रहते हैं
- प्रस्तुत , उपरस्थित , मौजूद , जैसे,—इस समय पचास रुपए तैयार हैं, बाकी कल ले लीजिएगा