हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ताव
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
ताव का हिंदी अर्थ
- वह गरमी जो किसी वस्तु को तपाने या पकाने के लिये पहुँचाई जाय, क्रि॰ प्र॰—लगना
- किसी खौलाई, तपाई या पिघलाई हुई वस्तु का आवश्यकता से अधिक ठंढा होना, दे॰ 'ताव खाना', ताव देखना = आँच का अंदाज देखना, ताव देना = (१) आँच पर रखना, गरम रखना, (२) आग में लाल करना, तपाना, —(धातु आदि का) ताव बिगड़ना = पकाने में आँच का कम या अधिक हो जाना (जिससे कोई वस्तु बिगड़ जाय), मूछों पर ताव देना = सफलता आदि के अभिमान में मूछें ऐंठना, पराक्रम, बल आदि के घमंड में मूछों पर हाथ फेरना
- अधिकार मिले हुए क्रोध का आवेश, घमंड लिए हुए गुस्से की झोंक