हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वप्न
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
स्वप्न का हिंदी अर्थ
- सोने की क्रिया या अवस्था , निद्रा , नींद
- निद्रावस्था में कुछ मूर्तियों, चित्रों और विचारों आदि की संबद्ध या असंबद्ध शृंखला का मन में आना , निद्रावस्था में कुछ घटना आदि दिखाई देना , जैसे,—इधर कई दिनों से मैं भीषण स्वप्न देखा करता हूँ
- वह घटना आदि जो इस प्रकार निद्रित अवस्था में दिखाई दे अथवा मन में आवे , जैसे,—उन्होंने अपना सारा स्वप्न कह सुनाया