हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वाधीन
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
स्वाधीन का हिंदी अर्थ
- जो अपने सिवा और किसी के अधीन न हो, स्वतंत्र, आजाद, खुदमुख्तार
- किसी का बंधन न माननेवाला, अपने इच्छानुसार चलनेवाला, मनमाना काम करनेवाला, निरंकुश, अबाध्य, जैसे,—(क) वह लड़का आजकल स्वाधीन हो, किसी की बात नहीं सुनता, (ख) उसका पति क्या मरा, वह बिलकुल स्वाधीन हो गई
- जो अपने अधीन या वश में हो, स्ववश