हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वाद
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
स्वाद का हिंदी अर्थ
- किसी पदार्थ के खाने या पीने से रसनेंद्रिय को होनेवाला अनुभव , जायका , जैसे,—(क) इसका स्वाद खट्टा है या मीठा, यह तुम क्या जानो , (ख) आज भोजन में बिलकुल स्वाद नहीं है
- काव्यगत रसाननभूति या आनंद , काव्य में चमत्कार सौंदर्य , जैसे,—उनकी कविता ऐसी सरस और सरल होती है कि सामान्य जन भी उसका स्वाद ले सकते हैं
- मजा , जैसे,—जान पड़ता है,आपको लड़ाई झगड़े मे बड़ा स्वाद मिलता है , क्रि॰ प्र॰—लेना , —मिलना