Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

सोमरोग

  • शब्दभेद : संज्ञा

सोमरोग का हिंदी अर्थ

  • स्त्रियों का एक रोग ।विशेष—इस रोग में वैद्यक के अनुसार अति मैतुन, शोक, परिश्रम आदि कारणों से शरीरस्थ जलीय धातु क्षुब्ध होकर योनि मार्ग से निकलने लगती है । यह पदार्थ श्वेत वर्म, स्वच्छ और गंधरहित होता है । इसमें कोई वेदना नहीं होती, पर वेग इतना प्रबल होता है कि सहा नहीं जाता । रोगिणी अत्यंत कृश और दुर्बल हो जाती है । रंग पीला पड़ जाता है । शरीर शिथिल और अकर्मण्य हो जाता है । सिर में दर्द हुआ करता है । गला और तालू सूखा रहता है । प्यास बहुत लगती है । खाना पीना नहीं रुचता और मूर्छा आने लगती है । यह रोग पुरुषों के बहुमूत्र रोग के सदृश होता है ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'सोमरोग' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।