Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

सीँचना

  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

सीँचना का हिंदी अर्थ

  • १. पानी देना । पानी से भरना । आबपाशी करना । पटाना । जैसे,—खेत सींचना; बगीचा सींचना । उ॰—अति अनुराग सुधाकर सींचत दाड़िम बीज समान ।—सूर (शब्द॰) । २. पानी छिड़ककर तर करना । भिगोना । ३. छिड़कना । (पानी आदि) डालना या छितराना । उ॰—(क) मार सुमार करी खरी अरी भरी हित मारि । सींच गुलाब घरी घरी अरी बरोहि न बारि ।—बिहारी (शब्द॰) । (ख) आँच पय उफनात सींचत सलिल ज्यों सकुचाइ ।—तुलसी (शब्द॰) ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'सीँचना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।